@अवैध… ★. रामगढ़ में परचून की दुकान से पकड़ी गई अवैध शराब ★. परचून की दुकान की आड़ में लंबे समय से कर रहा था अवैध शराब का कारोबार रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

282

@अवैध…

★. रामगढ़ में परचून की दुकान से पकड़ी गई अवैध शराब

★. परचून की दुकान की आड़ में लंबे समय से कर रहा था अवैध शराब का कारोबार

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

धानाचुली /मुक्तेश्वर
अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ मुक्तेश्वर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। परचून की दुकान के आड़ में लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार कर रहा था दुकानदार जिसे आज मुक्तेश्वर पुलिस ने अवैध देशी और अंग्रेजी शराब बरामद किया है। रामगढ़ क्षेत्र के दरमोली में परचून की दुकान से चार पेटी पव्वे देशी शराब साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने पकड़ा ।मुक्तेश्वर पुलिस ने धानाचूली चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को परचून की दुकान में अवैध शराब का कारोबार करते गिरफ्तार किया है।जिसके खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बृहस्पतिवार रात मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के दरमोल में परचून की दुकान से 04 पेटी के साथ 14 पव्वे मिलाकर 206 पव्वे देशी शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी विजय कुमार ने बताया उक्त के विरूद्व थाना मुक्तेश्वर में धारा-60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।इस दौरान एसआई विजय कुमार चौकी प्रभारी धानाचूली, हैड कांस्टेबल त्रिलोक गोस्वामी, कांस्टेबल जीवन गोस्वामी, और बृजेश नयाल शामिल रहे।