@. नवनियुक्त… ★. ढोलीगांव तल्लाकाण्डा सहित धारी तहसील को मेले 7 नये पटवारी पहली बार 17 पट्टियों में 17 पटवारी ★. सात उपनिरीक्षक की नई नियुक्ति होने से आम जनता को मिलेगा लाभ रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) (स्टार खबर)

301

@. नवनियुक्त…

★. ढोलीगांव तल्लाकाण्डा सहित धारी तहसील को मेले 7 नये पटवारी पहली बार 17 पट्टियों में 17 पटवारी

★. सात उपनिरीक्षक की नई नियुक्ति होने से आम जनता को मिलेगा लाभ

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) (स्टार खबर)

धारी/खनस्यूं:
नैनीताल जनपद की धारी/ खनस्यूं तहसील पहली बार 17 पट्टियों में 17 राजस्व उपनिरीक्षकों (पटवारी) की तैनाती होने का लाभ सीधे जनता को मिल सकेगा। धारी तहसील गठन के बाद पहली बार सभी पट्टियां पटवारियों से परिपूर्ण हो गयी है। आम जनता के काम अब और जल्दी हो सकेंगे। उल्लेखनीय है कि तहसील धारी का गठन 1989 में हुआ था, तब 17 पट्टियों में कभी 7 तो कभी 8 पटवारियों से ज्यादा रहे ही नहीं। एक पटवारी को तीन से चार पट्टियों का प्रभार मिलता था जिससे आम जनता को महीनों तक आने काम के लिए पटवारियों का चक्कर लगाना पड़ता था। प्रदेश में नई पटवारियों की भर्ती के चलते यहां की सभी पट्टियों में उपजिलाधिकारी धारी केएन गोस्वामी के आदेश के बाद तैनात कर दिया गया है। इन राजस्व उपनिरीक्षक में 4 महिलाएं जबकि 13 पुरुष शामिल है। इससे पूर्व 10 पटवारियों को 17 पट्टियों का चार्ज मिला था।

उपजिलाधिकारी केएन गोस्वामी ने बताया कि नए पटवारियों की नियुक्ति होने से धारी/ खनस्यूं तहसीलों के सभी पट्टियां परिपूर्ण हो गयी है जिससे अब आम जनता को सीधा लाभ मिलने के साथ समय से उनके कार्य पूरे होंगे। साथ ही नव नियुक्त पटवारियों को पुराने पटवारी हर सम्भव मदद करेंगे।

★. इन राजस्व राजस्व उपनिरीक्षकों को मिली ये पट्टियां

धारी । एसडीएम केएन गोस्वामी ने राजस्व उप निरीक्षक गंगादत्त पलडिया को च्यूरीगाड़ पट्टी, निधि चौधरी को सुंदरखाल, जगदीश चंद्र को नाई, अमित साह यथावत सरना पट्टी, निर्मल बोरा यथावत पूर्वी आगर पट्टी, (प्रमोद कुमार को ढोलीगांव) पवन ध्यानी को विश्ज्युला, हेमन्त वर्मा को गौनियारों, गौरव रावत को गरगड़ी, जबकि मीनाक्षी भट्ट को चौभेसी में रखा गया है, वहीं नव नियुक्त राजस्व उपनिरीक्षक को जिनमें जीवन सिंह को पतलिया, (अजय चंद्र को तल्लाकाण्डा), सोनम को बबियाड़, शिवानी को मल्लीरौ, अभिषेक कुमार को पदमपुर, जितेंद्र सिंह को चौगढ़ जबकि मनोज कुमार को भद्रकोट में तैनात किया गया है।