@. प्रतियोगिता… ★. ब्लॉक धारी नैनीताल के सीआरसी सरना ने जीती मास्टरमाइंड ओलंपियाड ट्रॉफी ★. दूसरे स्थान पर धारी संकुल तो तृतीय स्थान संकुल चौखूंटा के बच्चों ने प्राप्त किया। रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

44

@. प्रतियोगिता…

★. ब्लॉक धारी नैनीताल के सीआरसी सरना ने जीती मास्टरमाइंड ओलंपियाड ट्रॉफी

★. दूसरे स्थान पर धारी संकुल तो तृतीय स्थान संकुल चौखूंटा के बच्चों ने प्राप्त किया।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

धारी/धानाचुली
सोमवार को विकासखंड धारी में प्राथमिक स्तर की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता नवाचार गतिविधि के अंतर्गत आयोजित की गई।प्रतियोगिता में धारी ब्लॉक के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में संकुल सरना के राजकीय प्राथमिक विद्यालय लदफोड़ा प्राचीन के बच्चों पीहू, सोनाक्षी, दिशा सलोनी और आस्था ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रथम मास्टर माइंड ओलंपियाड ट्रॉफी अपने नाम की जिनका नेतृत्व सहायक अध्यापिका गीता बिष्ट ने किया। दूसरे स्थान पर धारी संकुल के बच्चे रहे जिनका नेतृत्व किरण भाकुनी ने किया। तृतीय स्थान संकुल चौखूंटा के बच्चों ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संचालन नवाचारी शिक्षक समूह के सदस्य श्री गोविंद चंद्रा ने किया। प्रतियोगिता के संचालन में श्रीमती गीता बिष्ट, श्रीमती नीलिमा पांडे, श्रीमती गीतांजलि गोस्वामी और श्रीमती किरण भाकुनी ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में शिक्षक ललित बगवाल, यज्ञ देव, संजीव कुमार, घनश्याम वर्मा, सुनीता रानी आदि उपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट द्वारा ब्लॉक में छात्रों के सामान्य ज्ञान संवर्धन हेतु यह अभिनव पहल की गई जिसकी सराहनीय पहल को समस्त अभिभावकों द्वारा की गई।