@. आरोप… ★. धारी क्षेत्र के एक पटवारी पर लगे गंभीर आरोप… ★. पीड़ित ने धारी तहसील में सौंपा ज्ञापन, SDM धारी से मामले में उचित कार्रवाई करने की लगाई गुहार । रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

617

@. आरोप…

★. धारी क्षेत्र के एक पटवारी पर लगे गंभीर आरोप…

★. पीड़ित ने धारी तहसील में सौंपा ज्ञापन, SDM धारी से मामले में उचित कार्रवाई करने की लगाई गुहार ।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

धारी /नैनीताल
ग्राम पतलिया निवासी रविंद्र कुमार ने उप जिलाधिकारी धारी को पत्र सौंपकर राजस्व उप निरीक्षक पर पद का दुरुपयोग, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। रविंद्र ने बताया कि बीती 13 नवंबर को वह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पतलिया गये थे, जहां उनकी बेटी, बहन, और भाई पढ़ते हैं। उन्होंने देखा कि बच्चों से विद्यालय में पेंट का कार्य करवाया जा रहा था। इसे अनुचित मानते हुए उन्होंने इसका वीडियो रिकॉर्ड किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक आनंद मेलकानी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने फोन छीनकर तोड़ दिया और हाथापाई की। गांव के लोगों और अध्यक्ष कृष्णानंद के हस्तक्षेप से मामले को निपटा दिया गया।

लेकिन इसके बाद शिक्षक ने राजस्व उप निरीक्षक से शिकायत कर दी। 26 नवंबर को रविंद्र कुमार को धानाचूली चौकी बुलाया गया। जहां राजस्व उप निरीक्षक ने उनका पक्ष सुने बिना मारपीट की। जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई है। इतना ही नहीं फोन से वीडियो डिलीट कर झूठे केस में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी। रविंद्र ने एसडीएम से मामले में उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।