@. दुखद खबर…
★. अब 6 वर्षीय मासूम को गुलदार ने बनाया अपना निवाला,
★. लगातार हो रही मानव वन्य जीव संघर्ष घटनाएं, ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया।
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी
नानकमत्ता/उधमसिंह नगर
उत्तराखंड में बाघों के हमले से लोगों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बीते पांच सालों में कई लोगों को बाघों ने अपना निवाला बनाया है . ऐसे में अब सरकार पर भी सवाल उठने लगे हैं. अब नानकमत्ता में 6 वर्षीय मासूम जसवंत को गुलदार बनाया अपना निवाला,लगातार हो रही मानव वन्य जीव संघर्ष घटनाएं, ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। नानकमत्ता क्षेत्र के टुकड़ी गांव में अपने खेत मे पिता मंगल सिंह के साथ देर शाम 6 वर्षीय जसवंत व उसकी बहन खेत मे खेल रहे थे वही सामने गन्ने के खेत मे घात लगा कर बैठे गुलदार ने हमला कर दिया बच्चे को गुलदार पिता की आंखों के सामने उठा ले गया। जिसके बाद पिता व अन्य ग्रामीणों के द्वारा शोर करने पर गुलदार ने मासूम जसवंत को छोड़ दिया लेकिन तब तक जसवंत की मौत हो चुकी थी।वहीं सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नानकमत्ता देवेंद्र गौरव अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच पुलिस ने बच्चे को सीएचसी पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।