@ चयन… ★. गोशन स्कूल के दो छात्रों का मुख्‍यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्‍नयन योजना में चयन ★. सरकार की हर कल्याणकारी योजना का छात्र-छात्राएं लें लाभ- प्रधानाचार्य

348

@ चयन…

★. गोशन स्कूल के दो छात्रों का मुख्‍यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्‍नयन योजना में चयन,…

★. सरकार की हर कल्याणकारी योजना का छात्र-छात्राएं लें लाभ- प्रधानाचार्य…..

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

नानकमत्ता ,उधम सिंह नगर
गोशन स्कूल के 2 छात्रों का खेल छात्रवृत्ति में चयन। क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय गोशन स्कूल के दो छात्रों का मुख्‍यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्‍नयन योजना में चयन हुआ है। प्रबंधक डॉ0 सुरेश चंद्र जोशी ने बताया कि विद्यालय की कक्षा -8वीं के दो छात्रों – नमन जोशी पुत्र श्री प्रकाश चंद्र जोशी एवं शुभम सिंह कन्याल पुत्र श्री नरेंद्र सिंह ने मुख्‍यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्‍नयन योजना उत्तीर्ण कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय प्रबंधन एवं नानकमत्ता पर्वतीय संस्कृति उत्थान समिति के पदाधिकारियों ने दोनों ही छात्रों को सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रधानाचार्य प्रकाश कांडपाल ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्धी को आगामी माह में होने वाली अन्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना चाहिए। इस मौके पर अध्यक्षा सरोज जोशी, उप-प्रधानाचार्या दमनप्रीत कौर, व्यायाम प्रशिक्षक नवीन चंद्र शर्मा, व्यायाम प्रशिक्षिका मनदीप कौर, नीरज जोशी, शिवदत्त जोशी, हेम कांडपाल, नीलम कन्याल, शिव सिंह, भुवनेश चंद्र जोशी, सुरेश चंद्र देऊपा, हीरा चंद, आदि ने खुशी व्यक्त कर छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।