@घोषणा के बाद भी नही बना शहीद स्मारक द्वार….
ज्योलीकोट नैनीताल शहीद हीराबल्लभ भट्ट की स्मृति में शहीद के घर को जाने वाले नलेना चोपड़ा मोटर मार्ग में “शहीद स्मारक द्वार” घोषणा के बाद भी
नही बन पाया…
शहीद के परिजन सभी स्तर पर पत्र भेजे पर कही नही हो रही सुनवाई….
रिपोर्ट ( सुनील भारती ) “स्टार खबर ज्योलीकोट नैनीताल …..
- ज्योलीकोट नैनीताल शहीद हीराबल्लभ भट्ट की स्मृति में शहीद के घर को जाने वाले नलेना चोपड़ा मोटर मार्ग में “शहीद स्मारक द्वार” घोषणा के बाद भी अभी तक नहीं बन पाया शहीद के परिजन के अथक प्रयासों के बाद भी कोई अभी तक कोई सुनवाई नही हुई जिसके कारण शहीद के परिजनों में निराशा है। बात दें इसके बावजूद भी शहीद के परिजन वर्तमान शैक्षणिक सत्र से 6 से 12 कक्षा तक प्रत्येक कक्षा के तीन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल, और नकद पुरस्कार राशि,देकर सम्मानित करेगा। साथ ही पीटीए को प्रत्येक वर्ष पांच हज़ार की धनराशि दी जाएगी। ये घोषणा शहीद के बड़े भाई घनानंद भट्ट ने प्रबंध समिति और पीटीए के गठन के दौरान की। बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति के लिए महेश पाण्डे अध्यक्ष, दीवान अधिकारी उपाध्यक्ष, प्रधानाचार्य कुंदन सिंह बुदियाल सचिव, पीटीए के लिए विमला पाण्डे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष प्रधानाचार्य, शीलचंद्र सचिव, मोहन जीना उपसचिव,जया बर्गली कोषाध्यक्ष,और घनानंद भट्ट को विशेष आमंत्रित सदस्य चुना गया। इस दौरान कारगिल और अन्य मोर्चो में शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई।