@ नैनीताल – ताकुला गांधी ग्राम भजनों की गूंज से हुआ सराबोर। ★भजन संध्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी … रिपोर्ट – (ब्यूरो ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

123

@ नैनीताल – ताकुला गांधी ग्राम भजनों की गूंज से हुआ सराबोर।

★भजन संध्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी …

रिपोर्ट – (ब्यूरो ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

नैनीताल से कुछ ही दूर पर स्थित ताकूला गांधी ग्राम में सहज परम धाम में ब्रह्मलीन सद्गुरु श्री गौरी शंकर दीक्षित का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान रविवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में श्रद्धालुओं ने भजनों को गाने के साथ -साथ उसका आनन्द भी लिया।बाजे रे मुरलिया बाजे और मेरे अंगना पधारो श्री गणेश भजन ने श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया । धाम के वर्तमान संरक्षक अमर नाथ दीक्षित ने बताया कि रविवार को जन्मोत्सव मनाने के बाद सोमवार को धाम में विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। भजन संध्या के मौके पर पृथ्वी नाथ दीक्षित, तारा जोशी, प्रकाश चन्द्र भट्ट, नवीन चन्द्र भट्ट, नवीन शर्मा, सुशील वर्मा, व स्थनीय लोग मौजूद रहे।