गावँ के इन चचा की रिपोर्ट ने सरकार पर उठाए सवाल….सरकारी अधिकारी से लेकर नेता तक को लपेटा

160

धारी से प्रदीप कुमार की रिपोर्ट

भीमताल – नैनीताल के भीमताल विधानसभा के

ओखलाकांड़ में एक बुजुर्ग ने सरकार के काम काज की पोल खोल की है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के काम पर ठेकेदार द्वारा सिर्फ खानपुर्ति और गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए बजट ठीकाने लगाने का जरिया इसे बता रहे हैं। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में सड़क की चिनाई पर सवाल उठाते हुए बुजुर्ग बता रहे हैं कि कैसे सरकार और ठेकेदार घोलमोल कर रहे हैं और गांव में कैसी सड़के दे रहे हैं जो एक बरसात भी नहीं झेल सकती है। दरअसल सुई रोड़ प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत तैयार की जा रही हैं लेकिन दिवारें बयां कर रही हैं कि ये रोड़ कुछ दिन में दी टूटकर निचे गिर सकती है..वीडियो वायरल होने के बाद अब तक भी ना तो सरकार के कोई अधिकारी जागे और ना ही नेताओं ने इस मामले को उठाया है..