प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी, द्वारा भवाली शिप्रा नदी में सफाई व सिंगल यूज़ प्लास्टिक जागरूकता अभियान चलाया

164

@विश्व पर्यावरण दिवस पर शिप्रा नदी सफाई..

★प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी, द्वारा भवाली शिप्रा नदी में सफाई व सिंगल यूज़ प्लास्टिक जागरूकता अभियान चलाया…

★रिपोर्ट स्टार खबर नैनीताल…..

नैनीताल । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन संरक्षक टी. आर बिजूलाल, प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी, द्वारा भवाली शिप्रा नदी में सफाई व सिंगल यूज़ प्लास्टिक जागरूकता अभियान चलाया गया। मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने लोगों से शिप्रा नदी को साफ रखने और सिंगल यूज़ प्लास्टिक को कूड़े दान में डालने की अपील की ,इस अवसर पर पर्यावरणविद अजय रावत ने नैनीताल वन विभाग एवं अध्यक्ष शिप्रा नदी उत्थान समिति को नदी को पुनर्जीवित करने के प्रयासों की सराहना की । अध्यक्ष शिप्रा नदी उत्थान समिति द्वारा बताया गया कि अधिकांश नदियां उत्तर से दक्षिण की ओर बहती है जबकि शिप्रा नदी दक्षिण से उत्तर की ओर बहती है । वन संरक्षक टी आर बीजू लाल ने बताया कि कैंची धाम में पर्यटकों के बढ़ने से शिप्रा नदी को स्वच्छ रखना चुनौतीपूर्ण हो गया है ।प्रभागीय वन अधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और बताया कि पर्यटक के बढ़ने से कैची धाम शिप्रा नदी में अत्यधिक मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित हो रहा है, जिसे साफ रखने में स्थानीय लोगों ,स्कूली बच्चों ,पर्यटक एवं दुकानदारों का जागरूक होना आवश्यक है ।

इस अवसर पर हेम चन्द्र गहतोड़ी उप प्रभागीय वनाधिकारी मुक्तेश्वर, राजकुमार उप प्रभागीय वन अधिकारी अधिकारी नैनीताल ,प्रमोद तिवारी वन क्षेत्र अधिकारी नैनीताल प्राणी उद्यान,, प्रमोद आर्य वन क्षेत्राधिकारी उत्तरी गोला, सोनल पनेरु वन अधिकारी कोसी रेंज, ललित मोहन कार्की की वन अधिकारी दक्षिणी गोला, भानु प्रकाश हरबोला वन क्षेत्र अधिकारी बड़ोन, विजय मलकानी वन क्षेत्राधिकारी भवाली, नितिन पंत वन क्षेत्र अधिकारी नगर पालिका ,योगेश चंद्र तिवारी वन क्षेत्र अधिकारी, व सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।