@ भवाली नगर पालिका अध्यक्ष की नई पहल…… ★पर्यावरण मित्रों द्वारा शौचालय का उद्घाटन…. .. ★रिपोर्ट – ( सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल (भवाली)….

79

@ भवाली नगर पालिका अध्यक्ष की नई पहल……

★पर्यावरण मित्रों द्वारा शौचालय का उद्घाटन….

..

★रिपोर्ट – ( सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल (भवाली)….

 

 

नैनीताल- भवाली नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने पेश की नई मिसाल । बता दें आज भवाली बाजार में सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन पहली बार पर्यावरण मित्रों द्वारा कराया गया ,पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि भारत में स्वच्छ भारत व सबका साथ सबका विकास की बात देश के प्रधानमंत्री द्वारा की जाती है ,इसी को ध्यान में रखते हुए इस नई परिपाटी की पहल की गई है।जिससे समाज को एक अच्छा संदेश दिया जा सके,उन्होंन कहा कि पर्यावरण मित्रों की सहभागिता समाज के साथ बराबरी की होनी चाहिए जिससे वो समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके ।इस अवसर पर संत लाल,बाबू लाल, हरपाल, सुसपाल, कालीचरण, समरपाल, सतीश सरपंच, राजेन्द्र बाल्मीकि, छोटे लाल मुखी मौजूद रहे।