नैनीताल में कूड़े से भरे ट्रक के लगी भीषण आग….बमुश्किल ड्राइवर परिचालक ने बचाई जान….देखें वीडियो

163

गरमपानी – अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर चलते ट्रक संख्या UK01CA 3535 में आग लग गयी है। मामला आज सुबह 3 बजे का है जब कबाड़ से भरे ट्रक में आग लग गयी, सूचना के बाद नैनीताल और अल्मोड़ा समेत अन्य स्टेशन से फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची जिसके बाद घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया जा सका लेकिन तब तक ट्रक जलकर राख हो गया। गनीमत की बात ये रही कि चालक जीवन और सुरेश लाल ने किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब हो सका है। बताया जा रहा है कि कूड़े से भरा ट्रक अल्मोड़ा से हल्द्वानी की तरफ जा रहा था और रातिघाट के बाद ट्रक में आग पकड़ ली।