@ कुमाऊँ विस्वविद्यालय पहुंचे केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट …
★कूटा की तरफ से विश्विद्यालय से संबंधित समस्याओं को मंन्त्री के समक्ष रखा गया…
★रिपोर्ट (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…
नैनीताल –कुमाऊं विश्वविद्यालय पहुँचे केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्य मंन्त्री अजय भट्ट से शिक्षक संघ कूटा ने मुलाकात की और विश्वविद्यालय सहित कई अन्य समस्याओं को लेकर मंन्त्री अजय भट्ट के समक्ष मांगे रखी ।वही कूटा ने आग्रह किया की कुमाऊं विश्वविद्यालय को एक नया परिसर दिया जाय,1973 में स्थापित कुमाऊं विश्वविद्यालय का यह 50 वा वर्ष है।विद्यालय में नए लॉ ,एजुकेशन,आईपीएसडीडी,योग,एग्रीकल्चर में पदो कोे भरने का प्रस्ताव को मंजूरी ,संविदा प्राध्यापको को नियमित करने अथवा ,उनका वेतन यू .जी. सी .नियमानुसार 50 हजार करने ,शोध कर रहे छात् छात्राओं को छात्रवृत्ति देने , विद्यार्थियों को टैबलेट देने , व विश्विद्यालय को अनुदान देने का प्रस्ताव रखा। वहीं नैनीताल जिले में आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत के लिए सरकार सहायता देने , व नैनीताल में मोटर मार्गो को जल्द से जल्द ठीक करने का भी प्रस्ताव रखा गया। कूटा के तरफ से अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी एवं महासचिव डॉक्टर विजय कुमार ने पुष्प गुच्छ भेट किया गया।