@नैनीताल में खेला गया 100 वा लैंडो लीग फुटबॉल मैच….
★ब्रिटिश काल से खेली जा रही है फुटबॉल लीग प्रतियोगिता…
★प्रतियोगिता का अपना एक विशेष इतिहास रहा है …
★ रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…
नैनीताल के ऐतिहासिक डीएसए ग्राउंड में आयोजित 100 वा लैंडो लीग फुटबॉल प्रतियोगिता फाइनल मैच खेला गया जिसमें किलर फुटबॉल क्लब ने लीमैक्स (फुटबॉल क्लब को 2-1 से पराजित कर ट्राफी अपने नाम कर ली।बतौर मुख्य अतिथि नैनीताल पहुँचे खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने विजेता टीम को जीत पर बधाई देते हुए किलर टीम को टूर्नामेंट कप सौपा। उन्होंने कहा 100 सालों लगातार लैंडो लीग फुटबॉल प्रतियोगिता अपने आप मे एक बड़ी उपलब्धि है। ब्रिटिश काल से खेली जा रही है फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का अपना एक विशेष इतिहास है। उन्होंने कहा इस तरह की प्रतियोगिताओं से प्रदेश को ही नही बल्कि देश को प्रतिभावान खिलाड़ी मिल सकेंगे।
आज डीएसए मैदान में खेले गए रोचक फाइनल मैच किलर एफ सी व लीमैक्स एफ.सी. के बीच खेला गया । जिसमें किलर ने रोमांचक मुकाबले में 2-1 से जीत दर्ज की । किलर एफ सी ने मंध्यातंर तक 2-1 से आगे थी । किलर एफ सी की ओर से शैलेन्द्र व नरेन्द्र ने 1-1 गोल किया। जबकि लीमैक्स से चारु ने गोल किया ।