@ नैनीताल में केअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का छात्र संवाद कार्यक्रम…. ★छात्र संवाद के जरिए विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के ऊपर प्रकाश डाला….. ★रिपोर्ट — (ब्यूरो ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

145

@ नैनीताल में केअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का छात्र संवाद कार्यक्रम….

★छात्र संवाद के जरिए विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के ऊपर प्रकाश डाला…..

★रिपोर्ट — (ब्यूरो ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

नैनीताल आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र संवाद कार्यक्रम के दौरान मनोज नीखरा क्षत्रिय संगठन मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश व विक्रम पासवान का प्रवास रहा ।क्षेत्र संगठन मंत्री मनोज नीखरा ने छात्र संवाद के जरिए विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के ऊपर प्रकाश डाला,व कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्रा छत्राओं की म समस्याओं से भी अवगत हुए, उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को हो रही समस्याओं के लिए विद्यार्थी परिषद लगातार कार्य कर रही है।

इसी तरह आगे भी छात्रों- छात्राओं की लड़ाई के लिए वह कार्य करते रहेंगे । कार्यक्रम के दौरान प्रांत संगठन मंत्री अंकित सुंदरियाल, विभाग संगठन मंत्री दीपक रावत, प्रांत खेल संयोजक अभिषेक मेहरा, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मोहित पंत, जिला संयोजक कौशल पबिरखानी नगर मंत्री चेतन, यशोदा बिष्ट,मोहित कुरई
अर्चित सनवॉल, मनमोहन, योगेंद्र, दिवाकर,करण शाह, दीपक पांडे, आशीष कांडपाल,दीक्षित जोशी, नीरज,भूपेश,करन मौजूद रहे।