@ प्राणी उद्यान कर्मचारी संघ नैनीताल का जिला सम्मेलन तल्लीताल अंबेडकर भवन में सपन्न हुआ… ★कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी रहे… ★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

346

@ प्राणी उद्यान कर्मचारी संघ नैनीताल का जिला सम्मेलन तल्लीताल अंबेडकर भवन में सपन्न हुआ…

 

★कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी रहे…

 

★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

नैनीताल प्राणी उद्यान कर्मचारी संघ नैनीताल का जिला सम्मेलन तल्लीताल अंबेडकर भवन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी रहे । बैठक में प्राणी उद्यान के कर्मचारी द्वारा आज भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड की सदस्यता ली गई इस दौरान भारतीय मजदूर यूनियन के संरक्षक रमेश चंद्र जोशी, जिला अध्यक्ष प्रेमचंद दुमका, तथा जिला प्रभारी पूरन चंद्र चौबे मौजूद रहे । भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों ने कहा कि कर्मचारियों के साथ होने वाले उत्पीड़न को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सभी सदस्यों को एकजुट होकर रहना पड़ेगा। कार्यक्रम बाद प्राणी उद्यान के कर्मचारियों का चुनाव भी कराया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद नवीन सिंह मनराल को दिया गया उपाध्यक्ष के लिए कृपाल सिंह पडियार, मंत्री राहुल बिष्ट ,उप मंत्री भारत मासीवाल कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह महरा और सदस्य प्रकाश सिंह रावत ,प्रताप टम्टा ,कमल बिष्ट ,मीनाक्षी आर्य, रमेश चंद्र जोशी ,व संरक्षक मदन सिंह गेड़ा को बनाया गया। इस मौके पर प्रेमा बिष्ट ,विकास जोशी, वीरेंद,जगदीश प्रकाश, हरीश चौधरी ,केशव राम, आनंद भट्ट ,रेनू मेहरा ,नीरू बिष्ट,गोविंद सिंह ,अजय श्री ,योगेश कुमार, संदीप कुमार, मीना अधिकारी, भावना दोरियाल ,प्रवीण देवली, प्रदीप देवली उपस्थित रहे।