@ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के मार्गदर्शन के दृष्टिगत जिले में 15 दिवसीय “सड़क सुरक्षा सह अभियान…. ★स्काउट एवं गाइड नैनीताल द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया…. ★रिपोर्ट -(सुनील भारती)”स्टार खबर ” नैनीताल…

65

@ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के मार्गदर्शन के दृष्टिगत जिले में 15 दिवसीय “सड़क सुरक्षा सह अभियान….

★स्काउट एवं गाइड नैनीताल द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया….

★रिपोर्ट -(सुनील भारती)”स्टार खबर ” नैनीताल…

नैनीताल -माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं माननीय जिला न्यायाधीश मोहदया/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के मार्गदर्शन के दृष्टिगत जिले में 15 दिवसीय “सड़क सुरक्षा सह अभियान” के तहत अंतिम दिवस भारत स्काउट एवं गाइड नैनीताल द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें रैली चीन बाबा चौराहा से प्रारंभ होकर माल रोड होते हुए पंत पार्क पर सड़क सुरक्षा अधिनियमों पर जागरूकता करते हुए पहुंची , पंत पार्क पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल सीनियर सिविल जज बीनू गुलयानी द्वारा एक दिवस पूर्व आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में स्काउट वर्ग में अफान कक्षा 7 सीआरएसटी, प्रथम स्थान,दीपक कुमार कक्षा 9 सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वितीय, तुषार कुमार कक्षा 9 सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तृतीय स्थान एवं गाइड वर्ग में खुशबू आर्या कक्षा 10 एसडेल, महक कक्षा 7 सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वितीय, सानिया अंसारी कक्षा 6 सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्काउट एवं गाइड छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया.जागरूकता रैली में प्राविधिक स्वयंसेवक यशवंत कुमार व अंबिका द्वारा व्यवस्थित रूप से रैली का संचालन किया गया ,जागरूकता रैली मे भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, मोहन लाल साह बालिका इंटर कॉलेज, कुंदन लाल साह ट्रस्ट नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,चेतराम शाह ठुल्घरिया इंटर कॉलेज , राष्ट्रीय शहीद स्मारक विद्यापीठ निशांत स्कूल के स्काउट गाइड के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया. रैली मे नगर सचिव कुंदन सुयाल स्काउट गाइड, पुष्पा दर्मवाल जिला प्रशिक्षण आयुक्त, मनीष शाह कोषाध्यक्ष , भास्कर महतोलिया, रोहित वर्मा, उमा भाकुनि , मोहित गोयल इत्यादि स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन मौजूद रहे.