@ पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा प्रेस वार्ता….
★नशे की समस्या है से निपटने के लिए पुलिस की लगातार कार्यवाही …
★साईबर क्राईम के प्रति समाज में जागरूकता लाना..
★रिपोर्ट (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…
नैनीताल -आज पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय में पत्रकार वार्ता की इस दौरान उन्होंने के कई समस्याओं को लेकर चर्चा की गयी ।डीआईजी कुमायूँ ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण करना तो पुलिस का कार्य है ही किन्तु मेरी प्राथमिकता रहेगी की जिम्मेदार पुलिसिंग, का जनता के प्रति व्यवहार कैसा है,उनकी समस्याओं को किस प्रकार सुना जा रहा है , उनकी समस्योँ का निराकरण हो रहा है या नहीं, निकारण कितने समय में हुआ ।उन्होंने कहा उत्तराखण्ड उत्तर- प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लगा हुआ है जिससे कारण कुमाऊँ में भी नशे की समस्या है जिससे निपटने के लिए पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। प्रदेश में गैंगस्टर के तहत नशे के कारोबारियों की सम्पत्ति भी जब्त की जा रही है किन्तु नशे से निपटने के लिए संयुक्त रुप से प्रयास किये जाने की आवश्यता है , माता –पिता को यह देखना चाहिए कि उनके बच्चों का साथ किन लोगों से है, कहीं वो गलत सांगत में तो नही है उन्हें हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही स्कूलों , कॉलेजों व समाज की भी जिमनेदारी है वो बच्चों को नशे के प्रति जागरूक करें। उन्होंने बताया कि जनपद में ए0डी0टी0एफ0 का (एन्टी ड्रग्स टास्ट फोर्स) का गठन किया गया है जिसका कार्य सिर्फ नशे के खिलाफ ही कार्यवाही करना है, इस सैल को और ज्यादा एक्टिव किया जायेगा ,जिससे नशे के कारोबार करने वालों पर लगाम लगाई जा सके । साईबर क्राईम उत्तराखण्ड का ही नहीं बल्कि आधुनिक युग में सम्पूर्ण विश्व के लिए घातक सिद्ध हो रहा है नये –नये तरीकों से साईबर ठगी हो रहे है इसको रोकने का सबसे अच्छा तरीका है साईबर क्राईम के प्रति समाज में जागरूकता लाना जिससे लोग साइबर ठगी से बच सकें ।नैनीताल के पर्यटन को लेकर उन्होंने कहा कि नैनीताल एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है जहाँ पर बहुत संख्या के पर्यटक सेर सपाटे के लिए यहाँ आते है जिसके कारण यातायात की समस्या बनी रहती है।वहीं बाबा निबकरोरी महाराज के धाम कैची में भी पर्यटक की संख्या लगातार बढ़ रही है जो यातायात पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है इस समस्या से भी निपटने के लिए कार्य किया जायेगा ।