@ प्रख्यात छायाकार, व्लॉगर तथा उदयमान रंगकर्मी अमित साह के आकस्मिक निधन पर शोकसभा.. ★रंगकर्मियों और प्रबुद्धजनों द्वारा ओपन एयर थिएटर परिसर में अपने साथी को शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी गई… ★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

87

@ प्रख्यात छायाकार, व्लॉगर तथा उदयमान रंगकर्मी अमित साह के आकस्मिक निधन पर शोकसभा..

★रंगकर्मियों और प्रबुद्धजनों द्वारा ओपन एयर थिएटर परिसर में अपने साथी को शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी गई…

★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

 

नैनीताल प्रख्यात छायाकार, व्लॉगर तथा उदयमान रंगकर्मी अमित साह के आकस्मिक निधन पर नगर के रंगकर्मियों और प्रबुद्धजनों द्वारा ओपन एयर थिएटर परिसर में अपने साथी को शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी गई।शोक सभा के संचालन डॉ मोहित सनवाल द्वारा किया गया जिसमें नगर के रंगकर्मियों तथा गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अमित के विषय में अपने विचार व्यक्त किये गए और संस्मरण साझा किये गए।

वक्ताओं द्वारा प्रमुख रूप से अमित के जीवट व्यक्तित्व को याद किया गया कि कितने परिश्रम से उन्होंने आठ साल के छोटे समय में छायाकार तथा व्लॉगर के रूप में ख्याति अर्जित की. उनकी फोटोग्राफी के विषय में वक्ताओ नें बताया कि अमित के चित्र को विश्व राष्ट्र संघ के कैलेंडर में स्थान मिला, नगर के सभी कोणों से उन्होंने नैनीताल की खूबसूरत तस्वीरें ली हैं.
पूरे भारतवर्ष में उनके हज़ारों यूट्यूब फोल्लोवेर्स थे, अमित स्पष्ट तथा सरल व्यक्तित्व के कारण भी लोकप्रिय थे
शोक सभा में साथियो द्वारा मोमबत्ती जलाकर, दो मिनट का मौन रखकर अपने साथी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी, सभा में लगभग 70 रंगकर्मियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा 25 वक्ताओं द्वारा अमित के विषय में विचार व्यक्त किये गए.
शोक सभा में पूर्व विधायक नारायण सिंह जंतवाल, जहूर आलम, अनिल घिल्डियाल, मिथिलेश पाण्डे, डॉ मोहित सनवाल , पवन कुमार, एच .एस. राणा, प्रकाश पाण्डेय, डी. के, शर्मा, मनोज साह, महबूब जी, कमल जगती, अदिति खुराना, अनमोल नेगी, प्रवीण शर्मा, दिलावर सिराज, किशन लाल, मदन मेहरा, अजय पवार, सोनी कांडपाल, कौशल साह, नीरज डालाकोटी, रोहित वर्मा ,भास्कर बिष्ट, दीपक सहदेव, जावेद हुसैन, अमन महाजन, सागर सोनकर, दीपक पुल्स, विक्की भाई, आनंद मेहरा, मोहित साह, प्रतुल धुसिया, सिद्धांत नेगी, दिनेश पांडे, विक्की, नदीम सिराज, जगजीत सिंह् (जग्गी), अभिषेक, अमर साह, कविंद्र बिष्ट, मुकुल, गंगोत्री बिष्ट, बलराम जी, श्रीश जी, प्रमोद सिंह् खाती, अदनान, अकरम अली , महेश जोशी जी, तुहिन तिवारी, विजेता, दाऊद हुसैन, राजू, सम्राट पुनीत उपस्थित थे