@ उत्तराखंड- बिड़ला विद्यामंदिर नैनीताल के दो छात्रों हीरो कप सब जूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में खेलेंगे…. ★आंध्रप्रदेश के अनंतपुरम में 26 अक्टूबर से 10 सितंबर तक आयोजित होगी प्रतियोगिता…. ★रिपोर्ट — (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

138

@ उत्तराखंड- बिड़ला विद्यामंदिर नैनीताल के दो छात्रों हीरो कप सब जूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में खेलेंगे….

★आंध्रप्रदेश के अनंतपुरम में 26 अक्टूबर से 10 सितंबर तक आयोजित होगी प्रतियोगिता….

★रिपोर्ट — (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

 

नैनीताल – बिडला विद्या मंदिर नैनीताल के दो छात्रों उत्कर्ष धपोला निवासी बागेश्वर और मानस वर्मा निवासी पिथौरागढ़ का उत्तराखंड की सब जूनियर फुटबॉल टीम के लिए चयन हो गया है। अब ये दोनो छात्र आंध्रप्रदेश के अनंतपुरम में 26 अक्टूबर से 10 सितंबर तक आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित हीरो कप सब जूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित को जायेगी।उत्तराखंड की फुटबॉल टीम 24 सितंबर को रुद्रपुर उधमसिंह नगर से संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली और दिल्ली से कर्नाटका एक्सप्रेस से अनंतपुरम कर्नाटका को प्रस्थान करेगी।


बड़े हर्ष का विषय है कि दोनों खिलाड़ियों ने नैनीताल में सी० आर० एस० टी० ओल्ड बॉयज द्वारा आयोजित 75वें एच० एन० पाण्डे मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया था। जिसका फाइनल मुकाबला प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को खेल जाता हैं। दोनों छात्रों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में खेलने का हमे फायदा मिला जिससे हमें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होने में सफलता प्राप्त हुई।
उत्तराखंड राज्य सब जूनियर फुटबाल टीम चयन के लिए राज्य के विभिन्न विद्यालयों तथा क्लबों के 700 से अधिक खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा हुई। जिसमें से चुने गए 40 खिलाड़ियों के लिए 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिवर लगाया गया । जिनमे से 18 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।

उनकी इस उपलब्धि के लिए बिड़ला विद्यामंदिर के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा, बिड़ला विद्यामंदिर के प्रबंधक श्री संजय कुमार गुप्ता, अखिल भारतीय साइक्लिंग फेडरेशन के उपाध्यक्ष विमल चौधरी, सीआरएसटी ओल्ड ब्वॉयज संस्था के अध्यक्ष जगदीश बवाड़ी, महासचिव डॉ मनोज सिंह बिष्ट, एन० टी० जी० एवं डी० एस० ए० महासचिव अनिल गड़िया, डीएसए फुटबॉल सचिव पवन, नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, नैनीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी आदि खेल प्रेमियों ने उनके प्रशिक्षक पृथ्वीराज सिंह किरौला, लीला सिंह बिष्ट व दोनों छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं दी है और साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।