फिल्म कन्नू की शूटिंग नैनीताल की खूबसूरत वादियों में फिल्माई गई

96

 

@नैनीताल:: सरोवर नगरी की हसीन वादियों में शूट हुई एवं संजय सनवाल द्वारा निर्देशित फिल्म कन्नू का कनाडा के टोरोंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मे हुआ सबमिशन….

….विदेशों में फिल्म बायर की तलाश है……

……स्टार ख़बर रिपोर्ट सुनील भारती नैनीताल.…

नैनीताल::- बाल श्रमिक पर आधारित फिल्म कन्नू की शूटिंग नैनीताल की हसीं वादियों में फिल्माई गई है।

जिसका गुरुवार को कनाडा के टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सबमिशन हो गया। कन्नू यह फिल्म संजय सनवाल द्वारा लिखी और निर्देशित है संजय सनवाल जो नैनीताल निवासी हैं पिछले 20 वर्षों से मुंबई में फिल्म लेखन, फिल्म डायरेक्शन व प्रोडक्शन का काम कर रहे है। अब तक लगभग 30 से भी ज्यादा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं।टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह एक सार्वजनिक फ़िल्म समारोह है जो हर साल सितंबर टोरंटो, ओंटारियो, कनाडा में रखा जाता है। 2010 में यहाँ 32 पर्दों पर 51देशों की 331 फिल्मों दिखाई गई थी। पिछले कुछ वर्षों में टीएफ़एफ़ में लोगो की संख्या 2,60,000से अधिक हो गई है जिसमे 2009 में 2,87,000 सार्वजनिक और उद्योग जगत के दाखिले और लगभग 2,39,000 मुक्त प्रोग्रामिंग से थे जो योंज-डुंडास स्क्वायर में आयोजित की गई थी।इस फिल्म के लिए संजय सनवाल ने बताया कि अब सबमिशन के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर फिल्म की टोरोंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नॉमिनेट होने का इंतजार कर रहे हैं, जिनकी उनको पूर्ण आशा है, उसके बाद दुनिया भर में फिल्म की बिक्री शुरू कर देंगे, जिसके लिए उनके पास कुछ एजेंसी मौजूद है, जबकि उन्हें अभी विदेशों में फिल्म बायर की तलाश है।