@ रेस्टोरेंट में खुलेआम शराब पिलाना पड़ा भारी दर्ज हुआ मुकदमा…. ★भूजियाघाट में रेस्टोरेंट स्वामी लोगो को अवैध रूप से शराब पिला रहा… ★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्तर खबर ” नैनीताल…

71

@ रेस्टोरेंट में खुलेआम शराब पिलाना पड़ा भारी दर्ज हुआ मुकदमा….

★भूजियाघाट में रेस्टोरेंट स्वामी लोगो को अवैध रूप से शराब पिला रहा…

★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्तर खबर ” नैनीताल…

नैनीताल थाना तल्लीताल के अंतर्गत आने वाले भुजीयघाट के पास रेस्टोरेंट स्वामी लोगो को अवैध रूप से शराब पिला रहे है। जिसकी सूचना मिलते ही
ज्योंलिकोट पुलिस द्वारा जब भूजियाघाट पहुँची और रूटीन चेकिंग के दौरान पाया रेस्टोरेंट स्वामी दो लोगो को बैठाकर अवैध रूप से शराब पिला रहा था तभी पुलिस को देखकर शराब पीने वाले लोग भाग गए मगर उनके टेबल में शराब की बोतले व गिलास बरामद हुए हुई। जिसके आधार पर पुलिस ने
रेस्टोरेंट मालिक को धारा से अवगत कराते हुए उसके विरुद्ध 21/60 आबकारी अधिनियम के अंर्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया है।पूछताछ में रेस्टोरेंट मालिक ने बताया कि इस समय सीजन ठीक नहीं चल रहा है जिस कारण अधिक रुपए कमाने के लालच में रेस्टोरेंट में ग्राहकों को बैठाकर शराब पिलाता हूं। मौके पर उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार प्रभारी चौकी ज्योलिकोट
आरक्षी दिनेश कार्की
आरक्षी मलकीत कंबोज मौजूद रहे ।