@ नैनीताल एन. टी.जी एवं डी. एस. ए.द्वारा आयोजित इन्टर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आज किसने जीत दर्ज की पड़े पूरी खबर… ★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

49

@ नैनीताल एन. टी.जी एवं डी. एस. ए.द्वारा आयोजित इन्टर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आज किसने जीत दर्ज की पड़े पूरी खबर…

 

★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

नैनीताल – एन. टी.जी एवं डी एस ए द्वारा आयोजित इन्टर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आज बालक वर्ग के कवार्टर फाइनल में श्री गुरु तेगबहादुर हल्द्वानी ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल को 48 -52 से हराया, दूसरे मुकाबले में बिड़ला विद्या मन्दिर ने वुड ब्रिज स्कूल को 31-53 से हराया, तीसरे मैच में प्रेमा पार्वती जगाती दुर्गापुर ने सी.आर.एस.टी इन्टर कालेज को 7 – 34 से हराया, आज के आखिरी मुकाबले में सेन्ट जोसफ़ कालेज ने लेक्स इन्टरनेशनल भीमताल को अतिरिक्त समय में 58 -64 अको से हराया। निर्णायक हरीश चौधरी, तनवीर अनवर, समीर अली, विनोद कनारी, हरीश जोशी, नितीश थापा स्कोरर हेमंत राणा,राजीव गुप्ता,तरुण, फैजान, दीपक कुमार, रहे, इस मौके पर डी.एस.ए.महासचिव अनिल गडिया, राजीव गुप्ता, मनोज साह, भुवन बिष्ट गोपाल बिष्ट, भूपेंद्र रावत, जितेन्द्र बिष्ट मौजूद रहे।

वही कल प्रातः 11 बजे से बालक वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेगे पहला सेमीफाइनल श्री गुरु तेगबहादुर हल्द्वानी एवं बिड़ला विद्या मन्दिर नैनीताल, दूसरा सेमीफाइनल प्रेमा पार्वती जगाती दुर्गापुर एवं सेन्ट जोसफ़ कालेज नैनीताल के बीच खेले जायेगे, बालिका वर्गों के सेमीफाइनल मुकाबले सेन्ट मेरिज कान्वेंट कालेज ए नैनीताल एवं आल सेन्टस कालेज ए नैनीताल दूसरे सेमीफाइनल में मोहन लाल साह बाल विद्या मन्दिर नैनीताल एवं सेन्ट मेरिज कान्वेंट कालेज बी नैनीताल के बीच खेला जायगा।