@ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में आज नशे में खिलाफ बड़ी मुहिम प्रारंभ …. ★ राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी कैडेट्स, छात्र नेताओं तथा अन्य छात्रों के साथ साथ इस कार्यक्रम में प्राध्यापक शामिल हुए…. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

65

@ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में आज नशे में खिलाफ बड़ी मुहिम प्रारंभ ….

★ राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी कैडेट्स, छात्र नेताओं तथा अन्य छात्रों के साथ साथ इस कार्यक्रम में प्राध्यापक शामिल हुए….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

नैनीताल-डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय में आज नशे में खिलाफ बड़ी मुहिम प्रारंभ की गई , सैकड़ों विद्यार्थियों ने नशा मुक्त परिसर के लिए प्रतिज्ञा ली। उत्तराखंड सरकार के निर्देशानुसार आज प्रो.नीता बोरा निदेशक डी एस बी परिसर नैनीताल की अध्यक्षता ,प्रो. संजय पंत डी एस डब्लू डी एस बी परिसर नैनीताल के संयोजन तथा प्रो.ललित तिवारी अध्यक्ष कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक के संचालन संघ,प्रो. एच सी एस बिष्ट तथा डॉ.विजय कुमार समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल , डॉ.ललित मोहन कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डी एस बी परिसर नैनीताल के सहयोग से नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी कैडेट्स, छात्र नेताओं तथा अन्य छात्रों के साथ साथ इस कार्यक्रम में प्राध्यापक शामिल हुए।

कार्यक्रम डी एस डब्लू कार्यालय से प्रारंभ हुआ तथा सैकड़ों विद्यार्थियों ने पूरे परिसर में नशा मुक्ति का नारा दिया। विद्यार्थियों ने नारे दिए कि देश को स्वस्थ बनाना है, नशे के मार भागना है, स्वास्थ भारत ,नशामुक्त भारत, काजू किशमिश खायेंगे ,नशे के दूर भगाएंगे, इत्यादि नारे डी एस बी परिसर में गूंजे। प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों ने तिरंगे के नीचे खड़े होकर शपथ नशे से दूर रहने की शपथ ली, कार्यक्रम के समापन राष्ट्रगान तथा पुनः नशा मुक्ति की शपथ के साथ सेमिनार हॉल में हुआ।
इस अभियान में उक्त प्राध्यापकों के अतिरिक्त प्रो.आर सी जोशी, डॉ.हरिप्रिया पाठक ,डॉ.मनोज कुमार, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.मोहन लाल, डॉ.गगन होती, डॉ.सुहैल जावेद, डॉ.रीना साह, डॉ.शिवानी चनियाल, डॉ.अशोक कुमार,डॉ.लक्ष्मी दशमाना, डॉ.मोहित रौतेला सहित छात्र नेताओं तथा सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया।