@ नैनीताल में दुर्गा महोत्सव की तैयारियां शुरू…
★मूर्तिकरो द्वारा मां दुर्गा की मूर्तियों को बनाने कार्य जोरो पर …
★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल….
नैनीताल।नैनीताल में दुर्गा पूजा कमेटी ने 67 वें दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दौरान 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।मल्लीताल स्थित मां नयना देवी मंदिर में नवरात्र में हर साल आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है।मंदिर परिसर में सितारगंज से आए मूर्तिकार विश्वजीत अपने हाथों से लकड़ी, मिट्टी और पिरुल का उपयोग करके माता की सुंदर मूर्ति का निर्माण कार्य कर रहे हैं।
रविवार को नवरात्रि के पहले दिन दुर्गा पूजा की तैयारी और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विधायक सरिता आर्या मां नैना देवी मंदिर परिसर पहुंची। जहां उन्होंने दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों से बातचीत की और मूर्तिकार विश्वजीत से उनकी कला के बारे में जानकारी ली।
मूर्तिकार विश्वजीत ने बताया कि मूर्तियों को पूर्ण रूप से प्राकृतिक चीजों से बनाया जा रहा है, ताकि विसर्जन के दौरान पर्यावरण पर इसका बुरा असर न पड़े. उन्होंने बताया कि इस बार पिछले साल की तुलना में मूर्तियों के आकार को बढ़ाया गया है. जिसमें 3 फुट से लेकर 7 फुट तक ऊंची मूर्तियां बनाई जा रही हैं, जो बेहद आकर्षक होंगी। मूर्तियों में रंग रोगन का कार्य शुरू हो चुका है।
इस दौरान अध्यक्ष चंदन कुमार दास ,उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल,महासचिव नरदेव शर्मा, राकेश कुमार, भास्कर बिष्ट, भाष्कर महतोलिया, प्रेम कुमार शर्मा, शिवराज नेगी, किशन सिंह अधिकारी, दिनेश चंद्र भट्ट सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।