@कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ…
*.नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल ने लगाया सरकार पर महंगाई , भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को बढ़ावा देने का आरोप….
रिपोट –( सुनील भारती),, स्टार ख़बर,, नैनीताल
नैनीताल –कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राज्य अतिथि सभागार गृह में सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया। नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जनता को गुमराह करने का काम कर रहीं है । महंगाई , भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को बढ़ावा देने के साथ ही गरीब , मजदूर , किसानों , महिलाओं , बेरोजगारों का उत्पीड़न बढ़ रहा है। उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा नेता की संलिप्तता और सत्ता के बल पर वीआईपी का नाम उजागर न होने देने की घटना हो या हेमा नेगी हत्याकांड आदि में अपराधियों को बचाने का काम किया जा रहा है ।