@ नैनीताल कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव हुए संपन्न… ★किसको मिली जीत और किसकी हार पड़े पूरी खबर… ★रिपोर्ट (सुनील भारती ) “स्टार ख़बर” नैनीताल….

236

@ नैनीताल कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव हुए संपन्न…

★किसको मिली जीत और किसकी हार पड़े पूरी खबर…

★रिपोर्ट (सुनील भारती ) “स्टार ख़बर” नैनीताल….

 

नैनीताल-डी एस बी परिसर में छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया में आज चुनाव संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी निदेशक डी एस बी परिसर प्रो.नीता बीरा तथा प्रो.संजय पंत डी एस डब्लू प्रो.अतुल जोशी चुनाव अधिकारी, प्रो. एचसीएस बिष्ट तथा डी एस डब्लू एवम प्रॉक्टर बोर्ड के सदस्यों के साथ सभी पद के लिए बनी समिति ने प्रक्रिया संपन्न की। आज सुबह 10बजे से 2 बजे तक मतदान संपन्न हुआ । डीएसबी परिसर में पंजीकृत कुल 4300 मतदाताओं में से 2309 छात्र छात्राओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. नीता बोरा शर्मा ने बताया कि सुबह दस से दोपहर दो बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान करीब 52 फीसदी मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। इस प्रक्रिया मे अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी उत्कृष्ट बिष्ट को 1118, काले झंडे के बैनर तले दावेदारी करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी मोहित बिष्ट को 888, एनएसयूआई के प्रत्याशी रोहित जोशी को 280 मत मिले। अध्यक्ष पद पर 06 नोटा तथा 17 वोट अवैध पाए गए। सचिव पद पर हिमांशु महरा को 1201 जबकि उनके प्रतिद्वंदी अभिषेक बिष्ट को 1038 मत मिले। सचिव पद पर 40 नोटा व 30 मत अवैद्य पाए गए। इसके साथ ही छात्रा उपाध्यक्ष पद में हेमा रैखोला को 1290 जबकि प्रियांशी चंदोला को 895 मत मिले। इस पद पर 68 नोटा व 56 मत अवैद्य पाए गए।


उपाध्यक्ष पद पर प्रखर श्रीवास्तव को 1149 जबकि उनके प्रतिद्वंदी रोहन शाही को 1045 मत मिले। इस पद पर 56 नोटा व 59 मत अवैद्य पाए गए।
संयुक्त सचिव पद पर कमल गौड़ को 1131 और तुषार भंडारी को 1047 मत मिले। इस पद पर नोटा 81 मत और 50 अवैध पड़े। सांस्कृतिक सचिव पद पर आकांक्षा खनायत को 1084 और विभोर भट्ट को 954 मत मिले। इस पद पर 187 नोटा जबकि 84 मत अवैध पड़े।

ये प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए
नैनीताल। डीएसबी परिसर के छात्रसंघ चुनाव में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि भावेश सिंह सौंटियाल, कृषि विज्ञान विष्णु कुमार शर्मा और कला में पवन कुमार टम्टा ने निर्विरोध जीत दर्ज की।
आज चुनाव प्रक्रिया में उपजिलाधिकारी के साथ पुलिस प्रशासन ने इसमें महत्त्वपूर्ण सहयोग देते हुए शांति पूर्ण चुनाव संपन्न करवाया।

इस प्रक्रिया मे प्रो. आर सी जोशी प्रो चित्र पांडे ,प्रो राजनेश पांडे ,प्रो.जीतराम,प्रो.ललित तिवारी, प्रो.राजीव उपाध्याय, प्रो. एम सी जोशी,प्रो.रमेश चंद्र,प्रो. ए बी मेलकानी(पर्यवेक्षक)प्रो. शुचि बिष्ट, प्रो.वीना पांडे,प्रो.अमित जोशी,प्रो.लता पांडे,प्रो.ज्योति जोशी, प्रो. सुषमा टम्टा,,प्रो.नीलू लोधियल,प्रो.आशीष तिवारी प्रो गीता तिवारी ,प्रो.संजय घिड़ियाल, डॉ.रीतेश साह, डॉ. विजय कुमार, डॉ.सुहैल जावेद,डॉ.गगन होठी, डॉ.महेश आर्या, डॉ.दीपक कुमार आर्या , डॉ.हेम भट्ट, डॉ.अशोक कुमार, डॉ.निधि वर्मा सहित प्राध्यापकों तथा कर्मचारियों ने इत्यादि ने योगदान दिया। नव निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष उत्कर्ष बिष्ट ने इस अवसर पर दो दिन के अवकाश दिनांक 8नवंबर तथा 9नवंबर को अवकाश की घोषणा की है।