वन विभाग पर लगाया हाथापाई का आरोप

71

@वन भूमि में अतिक्रमण की पैमाईश करने पहुँची वन विभाग टीम को करना पड़ा विरोध का सामना….

* घोड़ा चालकों ने वन विभाग पर लगाया हाथापाई का आरोप

* रिपोर्ट (सुनील भारती) स्टार खबर नैनीताल…

 

नैनीताल बारह पत्थर क्षेत्र के लवर पॉइंट वन भूमि में अतिक्रमण हटाने गई टीम को घोड़ा चालकों के विरोध का समाना करना पड़ा है। ,सरकार के निर्देश के बाद वन विभाग की टीम बारापत्थर में वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण की पैमाईश करने पहुँची थी लेकिन घोड़ा चालकों द्वारा वन विभाग की टीम को सर्वे करने से रोका गया इस दौरान दोनों पक्षों के बीच वाद विवाद बढ़ गया बीच बचाव के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया गया। घोड़ा चालकों ने वन विभाग की टीम पर हाथापाई करने का आरोप लगाया है। हांलाकि वन विभाग सरकारी काम के दौरान बाधा डालने की बात कर रहा है। बता दें कि सरकार के आदेश के बाद वन भूमि से अतिक्रमण हटाने में लगी है लेकिन टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है।