@ हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस प्रशासन आया हरकत में…. ★शहर में कई वाहनों का किया गया चालान ….. ★किन-किन क्षेत्रों में हुए चालान पड़े पूरी खबर… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..

246

@ हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस प्रशासन आया हरकत में….

★शहर में कई वाहनों का किया गया चालान …..

★किन-किन क्षेत्रों में हुए चालान पड़े पूरी खबर…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..

नैनीताल। नैनीताल के शहरी क्षेत्र की सड़कों में वाहनों की पार्किंग को लेकर हाईकोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने ताबातोड़ चालान किए।

पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को हटाते हुए सौ वाहन स्वामियों के खिलाफ की कार्रवाई
शुक्रवार सुबह से ही पुलिस ने शहरी क्षेत्र के सड़कों के किनारे खड़े वाहनों को हटवाना शुरू कर दिया। जिसमें 70 से ज्यादा वाहन स्वामियों का चालान किया। साथ ही कई कारों में जैमर लगाया गया।

तल्लीताल पुलिस ने बिरला रोड व जू रोड पर अवैध रूप से खड़े वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की। जिसमें 28 नकद चालान,14 चलान चस्पा व 10 जैमर लगाए।

वहीं मल्लीताल में भी पुलिस ने भी 10 नकद 15 ऑनलाइन चालान किए। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी व एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि अभियान लगातार चलाया जाएगा। सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को हटाने की भी अपील की।