@ शराब में नशे धुत कार चला रहे पर्यटक का वाहन सीज़… ★नशे में गाड़ी चलाने पर 185 पुलिस एक्ट में कार्यवाही…. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल….

143

@ शराब में नशे धुत कार चला रहे पर्यटक का वाहन सीज़…

★नशे में गाड़ी चलाने पर 185 पुलिस एक्ट में कार्यवाही….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल….

नैनीताल- मामला आज सुबह का है जब तल्लीताल टोल ब्रिज के पास शाहजहांपुर से नैनीताल घूमने के लिए आ रहे पांच पर्यटक हौंडा इमेज कार संख्या UP27BC 0291 में नशे की हालत में पाया। मौके पर मौजूद एसओ तल्लीताल रमेश सिंह बोरा ने कार चालक शशांक कुमार पुत्र नरेंद्र पाल,शाहजहांपुर निवासी को नशे की हालत में गाड़ी चलाने पर 185 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही कर कार को तत्काल सीज कर दिया व अन्य चार लोगों का 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया।