@कुमाऊं विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह की तैयारी जोरों पर.. ★कुमाऊं विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह 18 वां दीक्षांत समारोह की तारीख 19 जनवरी ……. ★रिपोर्ट- ( सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल……

65

@कुमाऊं विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह की तैयारी जोरों पर..

★कुमाऊं विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह 18 वां दीक्षांत समारोह की तारीख 19 जनवरी …….

★रिपोर्ट- ( सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल……

नैनीताल-कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्थापना वर्ष 1973 ,1 दिसंबर को हुई तथा 2024 में 18 वा दीक्षांत समारोह 19 जनवरी को होना है जिसमें सत्र 2021_22 तथा 2022,_ 23 के स्नातक तथा परस्नातक सहित डी लिट, डी एससी तथा पीएचडी विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी ।पीएचडी तथा डीलिट के जिन विद्यार्थियों की मौखिक परीक्षा 16 जनवरी तक संपन्न होगी उन्हें भी डिग्री दी जाएगी। इन सभी को 16 अथवा 18 जनवरी को पंजीकरण करवाया अनिवार्य है तथा डी लिट तथा डीएससी एवम मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थी 18 तारीख को 2 बजे पूर्वाभ्यास में गाउन सहित भाग लेंगे है। पचास वर्षों में अनेक महान विभूतियों को मानद उपाधि प्रदान कर चुका है तथा कई गणमान्य लोग इसमें प्रतिभाग भी कर चुके है जिनमें प्रो. यशपाल ,जनरल बी सी जोशी , कर्ण सिंह ,त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल रहे है । इन पचास सालों में विश्वविधालय ने जहां देश के साथ समाज की सेवा की तथा पद्म भूषण तथा पद्म पुरुस्कार प्राप्त करने वाले प्राध्यापक
दिए वही एफ एन ए, एफ एन ए एससी , एफआरएससी , एफआरएसबी ,भटनागर पुरुस्कार करने वाले प्राध्यापक भी दिए । एमएलए ,एमपी ,मंत्री के साथ ब्यूरोक्रेट ,वैज्ञानिक , प्राध्यापक भी दिए ।मानद उपाधि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गीतकार प्रसून जोशी, न्यायाधीश डॉ. डीवाई.चंद्रचूर्ण, पत्रकार रजत शर्मा, डॉ. डीडी पंत, इला चंद जोशी, गोविंद बल्लभ पंत, शैलेश मटियानी, प्रो.कृष्ण चंद जोशी, जनरल बीसी जोशी, डॉ.देश बंधु बिष्ट, ले जनरल जीएस रावत, एचसी पांडे, डॉ. कर्ण सिंह, नारायण दत्त तिवारी, एफएस. नरीमन, बीडी पांडे, डॉ. सी रंगराजन, डॉ. आरके पचौरी, डॉ. एमसी. पंत, पद्मश्री मृणाल पांडे, पद्म भूषण चंडी प्रसाद भट्ट, साहित्यकार हिमांशु जोशी, डॉ. सौमित्र रावत जैसे विद्वान के नाम शामिल है।