@ जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र नैनीताल द्वारा मेरा भारत विकसित भारत @2047 का आयोजन….. ★प्रो. ललित तिवारी ने कहा की भाषण देना शब्दो का सही प्रयोग होता है…. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

51

@ जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र नैनीताल द्वारा मेरा भारत विकसित भारत @2047 का आयोजन…..

★प्रो. ललित तिवारी ने कहा की भाषण देना शब्दो का सही प्रयोग होता है….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

नैनीताल-डीएसबी परिसर नैनीताल में आज जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र नैनीताल द्वारा मेरा भारत विकसित भारत @2047 का आयोजन किया गया ।

 कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कला संकाय सेमिनार हाल में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में 14 प्रतिभागी शामिल हुए,जिसमें ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल ,एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी , सैनिक स्कूल नैनीताल तथा डीएसबी परिसर के छात्र छात्राएं शामिल हुए । इस अवसर पर विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय के निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने कहा की भाषण देना में शब्दों का सही प्रयोग होना चाहिए,जो हमारे मस्तिष्क में होते है और यह मानव के श्रेष्ठ होने की पहचान भी बनते है। कार्यक्रम के पश्चात प्रो. ललित तिवारी द्वारा पुरुस्कार वितरित किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार डीएसबी के अर्णव त्रिपाठी, ,द्वितीय पुरुस्कार दीपांशु पालीवाल सैनिक स्कूल भारतीय शाहिद सैनिक स्कूल , तृतीय पुरूस्कार निहारिका नेगी ग्राफिक एरा तथा श्रेया जोशी डीएसबी ने जीता ।सभी विजय प्रतिभागी को पुरुस्कार में मेडल प्रदान किए गए तथा ये राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे जिसमें प्रथम पुरुस्कार एक लाख ,द्वितीय पचास हजार ,तृतीय 25 हजार है ।कार्यक्रम में निर्णायक डॉक्टर नवीन पांडे ,डॉक्टर प्रभा पंत , प्रो ललित तिवारी रहे ।प्रतियोगिता में मनीष कार्की ,हर्षित जोशी , उमा अधिकारी ,गौरव सिंह बिष्ट ,पंकज पांडे ,दीपेश ,प्रियंका सह ,हिमानी दुर्गापाल ,इंद्र चौहान ,नकुल देव साह ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर कार्यवाहक जिला युवा अधिकारी योगेश कुमार ,ममता ,खटक सिंह शामिल रहे । वक्ताओं ने भारत को विकासशील से विकसित बनाने तथा देश हित में कार्य करने को कहा सभी निर्णायक को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। सभी को 7 मिनट का तय वक्त दिया गया