@ मेरे सपनों का भारत 2047 विषय पर भाषण प्रतियोगिता……
★रिपोर्ट- ( ब्यूरो) “स्टार खबर” नैनीताल..
नैनीताल- राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत आज सेमिनार हॉल डीएसबी परिसर नैनीताल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मेरे सपनों का भारत 2047 विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में अर्णव त्रिपाठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, मृदुल तिवारी ने दूसरा , व लक्षित आर्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया साथ ही फलक आसिफ सिद्दीकी तथा अनीशा कपिल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रथम पुरुस्कार विजेता को एक हजार रूपए तथा प्रमाण पत्र,दूसरे विजेता को पांच सौ रुपए तथा प्रमाण पत्र तथा तीसरे स्थान पर रहे प्रतिभागी को दो सौ पचास रुपए एवम प्रमाण पत्र दिया गया जबकि सांत्वना पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए गए। यह कार्यक्रम युवा एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्देशित एवम प्रायोजित किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रो.ललित तिवारी द्वारा किया गया ,प्रो.नीता बोरा परिसर निदेशक डी एस बी परिसर नैनीताल द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षा की गई तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डॉ.विजय कुमार समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। प्रो.सुषमा टम्टा, डॉ. हेम चन्द्र जोशी तथा डॉ. रीतिशा शर्मा द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई गई। कार्यक्रम में डॉ. सीमा चौहान, डॉ.पंकज सिंह, डॉ.नवीन पांडे, नंदबल्लभ पालीवाल, कुंदन सहित स्वयं सेवियों ने प्रतिभाग किया।