@तल्लीताल क्षेत्र में पुलिस द्वारा किरायेदारों का सत्यापन…. ★सत्यापन में ज्यादातर लोगों का नया सत्यापन होना अनिवार्य… ★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…..

81

@तल्लीताल क्षेत्र में पुलिस द्वारा किरायेदारों का सत्यापन….

★सत्यापन में ज्यादातर लोगों का नया सत्यापन होना अनिवार्य…

★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…..

नैनीताल -आज थाना तल्लीताल के अंतर्गत आने वाले बूचड़ खाना क्षेत्र में रहने वाले नशेड़ी कबाड़ियों के चिह्निकरण को लेकर पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया, जिसके चलते बिना पहचान के नैनीताल में कबाड़ का काम करने वाले कई कबाड़ी शहर छोड़ मुरादाबाद भाग गए । मकान मालिकों को पुलिस द्वारा अवगत करा दिया गया है , कोई भी कबाड़ी शराब पीकर शहर में अराजकता करते पाया गया तो उनके मकान मालिक भी इसके जिम्मेदार होंगे। इस दौरान नए सत्यापन में ये साफ साफ बता दिया गया की जो भी कबाड़ी या किरायदार नैनीताल शहर में रहते हैं वो अपने जिले या प्रदेश के थाने से अपना बेरिफिकेशन भी करा के लाएंगे। पुलिस द्वारा यह सब कार्यवाही इसलिए कि जा रही है ,जिससे अपराधी तत्त्व शहर में प्रवेश न कर सकें और पर्यटन नगरी नैनीताल में शांति का माहौल बना रहे। पुलिस अधिकारी का कहना है कि अराजक तत्त्वों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा । मौके पर चीता मोबाइल हेड शिवराज सिंह राणा, व कॉस्टेबल अनूप मौजूद रहे।