काम के दौरान पोल से गिरा लाइन मैन

61

*@ काम के दौरान पोल से गिरा लाइन मैन….

 

*लाइनमैनों के साथ लगातार हो रहे हादसों के बाद भी लापरवाही से सबक नही ले रहे ठेकेदार ….

रिपोर्ट ( सुनील भारती) स्टार खबर नैनीताल

 

 

नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में पोल में काम कर रहा लाइनमैन करेंट लगने से जमीन में गिर गया। सुरक्षा उपकरण न होने के चलते लाइन मैन चोटिल हो गया। लाइन मैन को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया है।

नैनीताल में बीते कई समय से बिजली के पोल में काम करने वाले लाइनमैनों के साथ लगातार हादसे होते आ रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी ठेकेदार लाइनमैनों से लापरवाई के साथ काम करवा रहा है। जिसके चलते आए दिन करेंट लगने व गिरने से लाइन मैन चोटिल हो रहे हैं। पूर्व में पोल से गिरने से नैनीताल में लाइनमैन की मौत भी हो चुकी है।तल्लीताल फोटेस्ट लॉज में भवाली निवासी रेवाधर (45) बिजली के पोल में काम कर रहा था। इस दौरान करेंट लगने से वह पोल से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में अन्य कर्मचारी उसे बीडी पांडे अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार कर बाद उसको छुट्टी दे दी गई है। इधर मामले में एसडीओ प्रियंक पांडे का कहना है कि लाइन में काम करने के दौरान सटडाउन किया गया था। हो सकता है पोल के समीप किसी होटल के जलनेटर से करेंट वापस आया हो। इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल लाइन मैन सुरक्षित है।