@ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में दीक्षांत समारोह की तैयारी …. ★सभी पदक विजेताओं की सूची कुमाऊं विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर लगी…. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…. नैनीताल – कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में दीक्षांत समारोह की तैयारी में डी एस डब्लू प्रो संजय पंत ने बताया कि सभी पद विजेताओं की सूची कुमाऊं विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर लगा दी गई है । उन्होंने बताया कि किसी को अपना रिप्रेजेंटेशन देना हो तो वो एक दिन के भीतर अपना रिप्रेजेंटेशन उन्हें दे सकते है।प्रो. पंत ने कहा की प्रो.गंगा बिष्ट गोल्ड मेडल ऑर्गेनिक केमिस्ट्री , ,भगवती चिंतामणि तिवारी गोल्ड मेडल इनॉर्गेनिक केमिस्ट्री ,पुस्कर चंद्र पाठक गोल्ड मेडल , संस्कृत पहली बार दिए जायेंगे । प्रो पंत ने कहा की सभी मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपना नाम चेक कर निर्धारित अवधि को अपना पंजीकरण डीएसबी परिसर में करवा सकते है । इस दौरान उन्होंने ए एन सिंह भवन का निरीक्षण भी किया , और साथ ही प्रोफेसर ललित तिवारी निदेशक अतिथि प्रोफेसर निदेशालय , डॉक्टर रितेश साह ,डॉक्टर पूरन अधिकारी ने तैयारियों का निरीक्षण किया। प्रो. पंत नए बताया कि मेडल बनवाने का कार्य प्रगति है, तथा वर्ष 2022, 2023 के विद्यार्थी पदक प्राप्त करेंगे।

24

@ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में दीक्षांत समारोह की तैयारी ….

★सभी पदक विजेताओं की सूची कुमाऊं विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर लगी….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल….

नैनीताल – कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में दीक्षांत समारोह की तैयारी में डी एस डब्लू प्रो संजय पंत ने बताया कि सभी पद विजेताओं की सूची कुमाऊं विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर लगा दी गई है । उन्होंने बताया कि किसी को अपना रिप्रेजेंटेशन देना हो तो वो एक दिन के भीतर अपना रिप्रेजेंटेशन उन्हें दे सकते है।प्रो. पंत ने कहा की प्रो.गंगा बिष्ट गोल्ड मेडल ऑर्गेनिक केमिस्ट्री , ,भगवती चिंतामणि तिवारी गोल्ड मेडल इनॉर्गेनिक केमिस्ट्री ,पुस्कर चंद्र पाठक गोल्ड मेडल , संस्कृत पहली बार दिए जायेंगे । प्रो पंत ने कहा की सभी मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपना नाम चेक कर निर्धारित अवधि को अपना पंजीकरण डीएसबी परिसर में करवा सकते है । इस दौरान उन्होंने ए एन सिंह भवन का निरीक्षण भी किया , और साथ ही प्रोफेसर ललित तिवारी निदेशक अतिथि प्रोफेसर निदेशालय , डॉक्टर रितेश साह ,डॉक्टर पूरन अधिकारी ने तैयारियों का निरीक्षण किया। प्रो. पंत नए बताया कि मेडल बनवाने का कार्य प्रगति है, तथा वर्ष 2022, 2023 के विद्यार्थी पदक प्राप्त करेंगे।