@ आभा को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की वाइस फेलोशिप…. ★आभा प्रो.गीता तिवारी के निर्देशन में शोध कर रही है….. ★ रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…..

124

@ आभा को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की वाइस फेलोशिप….

★आभा प्रो.गीता तिवारी के निर्देशन में शोध कर रही है…..

★ रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…..

 

नैनीताल कुमाऊँ विश्विद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग की आभा को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की वाइस फेलोशिप मिली है, उन्हें मंत्रालय वैज्ञानिक शुभम गोयल द्वारा पत्र जारी किया गया है । आभा उक्त फेलोशिप में एसेंशियल ऑयल कंपोजिशन एंड एंटी ऑक्सीडेंट पोटेंशियल ऑफ़ जिंगीबर ऑफिसिनेल रिस्काई एंड हेडीचियम स्पीकेटम बुक हेम अंडर डिफरेंट ड्राइंग कंडीशन शीर्षक पर शोध करेंगी। वर्तमान में आभा प्रो. गीता तिवारी के निर्देशन में शोध कर रही है ।इन्होंने सूरजमल कॉलेज से एमएससी रसायन किया है । वहीं आभा ने प्रेरणा के लिए कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है । वाइस फेलोशिप में 37000 प्रतिमाह तीन वर्ष हेतु तथा 3 लाख की शोध सहायता दी जाती है ।आभा की उपलब्धि पर संकायाध्यक्ष एवम विभागाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडे ,प्रो. पुष्पा जोशी , प्रो. एनजी साहू डॉक्टर सोहैल जावेद ,डॉक्टर मनोज धुनी,डॉक्टर पैनी जोशी ,डॉक्टर महेश आर्य ,डॉक्टर गिरीश खरकवाल ,डॉक्टर दीपशिखा जोशी ,डॉक्टर अचल अनेजा,डॉक्टर आकांक्षा सहित निदेशक डीएसबी प्रो. नीता बोरा , डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत ,प्कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी एवम महासचिव डॉक्टर विजय कुमार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।