@बेलुवाखान निवासी डा.पूजा आर्या ने राजस्थान लोकसेवा आयोग की परीक्षा द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण कर दिखाया …
…रिपोर्ट ( सुनील भारती) स्टार खबर नैनीताल…
नैनीताल ज्योलीकोट– प्रतिभा और मेहनती व्यक्ति अपना लक्ष्य हासिल कर ही लेता है ऐसा ही समीपवर्ती ग्राम बेलुवाखान निवासी डा.पूजा आर्या ने राजस्थान लोकसेवा आयोग की परीक्षा द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण कर दिखाया है। स्थानीय ग्रामीण विद्यालयों से शिक्षा प्राप्त और कुमाऊं विश्व विद्यालय से शोध कार्य कर अपने मेहनत से आज पूजा ने बाबा गंगादास राजकीय महिला विश्व विद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति प्राप्त कर क्षेत्र और परिवार सम्मान बढ़ाया है। पूजा के पिता रोबिन आर्य जलसंस्थान से सेवानिवृत है जबकि माता तारादेवी गृहणी है। बचपन से मेधावी पूजा की सफलता पर परिजनों स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने खुशी व्यक्त की है।