@ नैनीताल एरीज कर्मचारी संघ का चुनाव निर्वाचन …… ★किसको कौन सा पद मिला पढ़े पूरी खबर….. रिपोर्ट- ( सुनील भारती ) “स्टार खबर ”  नैनीताल

65

@ नैनीताल एरीज कर्मचारी संघ का चुनाव निर्वाचन ……
★किसको कौन सा पद मिला पढ़े पूरी खबर…..

रिपोर्ट- ( सुनील भारती ) “स्टार खबर ”  नैनीताल

 

नैनीताल- एरीज में कर्मचारी संघ का चुनाव निर्वाचन अधिकारी अनंत राम शुक्ला की देख रेख में सम्पन हुआ। जिसके परिणाम आने के बाद अध्यक्ष पद अशोक कुमार सिंह, महा सचिव के पद में उदय सिंह, सचिव मनोज महतो, उपाध्यक्ष पवन तिवारी, लगातार तीसरी बार निर्विरोध चुने गए जबकि कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी अभिजीत मिश्रा को दी गयी . इसके अतिरिक्त संरक्षक डी एस नेगी , प्रदीप चक्रबर्ती को बनाया गया।

इस अवसर पर नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया, जिसमें अनंत राम शुक्ला,संजय सिंह , हरीश चंद्र तिवारी ,

हेमंत कुमार,अर्जुन रेड्डी ,ललित मोहन डालाकोटी, बाबू राम गिरी, कांति राम मैथानी,
राजदीप सिंह , कुमार यादव , हरीश चंद्र तिवारी , कन्हैया प्रसाद मौजूद रहे।