@ सड़क होती है गांवों के विकास की आधारशिला, मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में हर एक गांवों तक पहुंच रही सड़क-रेखा आर्या……. ★मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना की बैठक में भेजे गए 9 प्रस्ताव,250 से अधिक प्रस्तावों को अधिकारियों से है मांगा गया….. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर”  नैनीताल……

27

@ सड़क होती है गांवों के विकास की आधारशिला, मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में हर एक गांवों तक पहुंच रही सड़क-रेखा आर्या…….

★मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना की बैठक में भेजे गए 9 प्रस्ताव,250 से अधिक प्रस्तावों को अधिकारियों से है मांगा गया…..

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर”  नैनीताल……

नैनीताल- आज नैनीताल जनपद प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना की जिलास्तरीय बैठक ली।बैठक में जिलाधिकारी वंदना सहित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रांतीय खण्ड,लोक निर्माण विभाग सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।प्रभारी मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री धामी जी की ग्राम संपर्क योजना एक महत्वकांक्षी योजना है।इस योजना के अंतर्गत यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा कि हमारे समस्त ग्रामपंचायते सड़को से आच्छादित हो और वह भी विकास की मुख्यधारा में आये।

प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज की बैठक में 9 प्रस्तावों को भेजा जा रहा है साथ ही 250 से अधिक सड़को के प्रस्तावों को मांगा गया है।कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत हमारे 250 की आबादी से नीचे के गाँव सड़क मार्गो से जुड़ नही पा रहे थे लेकिन मुख्यमंत्री जी की घोषणा के पश्चयात अब हमारे ऐसे सभी ग्राम मुख़्य सड़को से जुड़ सकेंग।कहा कि सड़के किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए अहम होती हैं ऐसे में आज की बैठक मे अधिकारियों को यह दिशा निर्देश दिए गए हैं कि जिन भी जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों द्वारा सड़क के प्रस्ताव अपने अपने क्षेत्र में बनाने के लिए दिए गए हैं उन सभी पर कार्य करना सुनिश्चित करें।