@ नैनीताल स्कूल के बच्चों को नशे व यातायात संबंधित जानकारी दी गई…… ★ ऑन लाइन फ्रॉड संबंधित भी जानकारी दी गई…. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…..

49

@ नैनीताल स्कूल के बच्चों को नशे व यातायात संबंधित जानकारी दी गई……

★ ऑन लाइन फ्रॉड संबंधित भी जानकारी दी गई….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…..

 

नैनीताल – आज तल्लीताल पुलिस द्वारा शहीद मेजर राजेश अधिकारी इंटर कॉलेज तल्लीताल में स्कूल के बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव व उससे होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया, और साथ ही आज के समय हो रहे ऑनलाइन फ्रॉड की विस्तृत जानकारी भी बच्चों को दी गई।जनपद में चल रहे यातायात पखवाड़े से संबंधित जानकारी से भी बच्चों को जागरूक किया गया। बच्चों के आत्म मनोबल बढ़ाने के लिए भी बहुत सारी लाभप्रद जानकारियां दी गई इस मौके पर
संदीप नेगी,
कांस्टेबल दीपक जोशी
देवेंद्र मेहता मौजूद रहे।