@ डीएसबी परिसर पहुँचे
विकल्प पांडे….
★विकल्प एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एम टीवी, कई ऐड फिल्म के साथ छोटी स्टोरी लिखते है…
★रिपोर्ट – ( सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….
विकल्प पांडे आज डीएसबी परिसर पहुंचे
@ डीएसबी परिसर पहुँचे
विकल्प पांडे….
★विकल्प एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एम टीवी, कई ऐड फिल्म के साथ छोटी स्टोरी लिखते है…
★रिपोर्ट – ( सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….
विकल्प पांडे आज डीएसबी परिसर पहुंचे
@ डीएसबी परिसर पहुँचे
विकल्प पांडे….
★विकल्प एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एम टीवी, कई ऐड फिल्म के साथ छोटी स्टोरी लिखते है…
★रिपोर्ट – ( सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….
नैनीताल डीएसबी परिसर पहुंचे विकल्प पांडे इस दौरान उन्होंने निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रो. ललित तिवारी से मुलाकात की। डीएसबी परिसर में पहुंचने पर उनका विश्वविद्यालय के प्रतीक चिन्ह अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया । विकल्प पांडे प्रसिद्ध कुमाउँनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म अंगवाल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर है,इन्होंने ने अपनी शिक्षा नैनीताल के विख्यात सेंट जोसेफ कॉलेज से की है औऱ अब मुंबई में रहकर कार्य कर रहे है। विकल्प एम टीवी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर है व कई ऐड फिल्म के साथ छोटी स्टोरी , फिल्मों की स्क्रिप्ट भी लिखते है ।शाही पनीर तथा तहरीर शॉर्ट फिल्म इन्ही ने लिखी है। उनकी फिल्म बीबीसी लंदन जिसका संबंध ललित मोहन जोशी है प्रसिद्ध कुमाउँनी फिल्म अंगवॉल है । प्रो. चित्रा पांडे संकायाध्यक्ष विज्ञान द्वारा आयोजित विज्ञान दिवस पर कुलपति डीएस रावत के निर्देश पर 28 फरवरी को एचआरडीसी हर्मिटेज में यह फ़िल्म दिखाई जाएगी। विज्ञान दिवस पर डीयू के प्रो. रूप लाल व्याख्यान देंगे तथा विद्यार्थियों की क्विज प्रतियोगिता भी होगी । इस अवसर पर प्रो. ललित तिवारी , गायक अलंकार महतोलिया, डॉक्टर नवीन पांडे मौजूद रहे ।