@50 फिट खाई में गिरा नेपाली युवक….. ★सूचना के बाद पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर निकाला युवक.. ★रिपोर्ट – (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…..

87

@50 फिट खाई में गिरा नेपाली युवक…..

★सूचना के बाद पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर निकाला युवक..

★रिपोर्ट – (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…..

 

नैनीताल – शराब के नशे की हालत में एरीज की तरफ जा रहे नेपाली युवक उदय बहादुर अपने साथियों के टोले की तरफ जा रहा था। हनुमानगढ़ी से थोड़ा आगे लघुशंका लगने पर वह पहाड़ी की तरफ चला गया ,अचानक संतुलित बिगड़ने से नेपाली युवक 50 फिट गहरी खाई में जा गिरा, राहगीरों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुँचे तल्लीताल चीता मोबाइल शिवराज सिंह राणा व पुलिस टीम ने नेपाली युवक को सकुशल निकाल कर उसके साथियों के पास भिजवा दिया । अपने साथी के सकुशल होने पर उसकी सभी नेपाली साथियों ने पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया।