@. (अजब गजब)चार पैर वाला गुलदार नहीं दो पैर वाला गुलदार उठा ले गया लड़की को
★. नैनीतालः लोग समझे सचमुच बाघ उठा ले गया
★. जिसे वह छात्रा विशेष समुदाय के युवक संग होटल में मिली….
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट)”स्टार खबर”
नैनीताल
विगत दिनों नैनीताल के बगड़ से अचानक एक किशोरी के लापता होने से गांव और परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने आशंका जताई की किशोरी को बाघ ने निवाला न बना लिया हो। जिसके बाद किशोरी की तलाश शुरू की गई। लेकिन आज जो हुआ उसे देखकर और सुनकर सब दंग रह गये। किशोरी नैनीताल के एक होटल में धर्मविशेष के युवक के साथ मिली तो हो हंगामा हो गया। सूचना मिलते ही लोग वहां एकत्र हो गये। थोड़ी देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, हंगामे के आसार देख पुलिस दोनों को कोतवाली ले आयी, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।बता दें विगत दिवस नैनीताल बगड़ गांव निवासी एक छात्रा अचानक लापता हो गई। ऐसे में लोगों ने आशंका जताई की को हिंसक वन्यजीव उठाकर ले गया है। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वहीं परिजनों ने ग्रामीणों ने छात्रा की खोजबीन की तो छात्रा के कपड़े, मोबाइल कवर व कुछ अन्य सामान मिला। ऐसे में फिर शक की सुई बाघ पर गई।इसके बाद डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग के रेंज ऑफिसर प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में 20 वनकर्मियों की एक टीम पुलिस के साथ शुक्रवार शाम से ही खोजबीन में जुट गई थी। किशोरी को कई जगह खोजा गया, लेकिन वन विभाग की टीम का सफलता नहीं मिली। तभी सूचना मिली कि एक किशोरी नैनीताल के होटल में धर्मविशेष के एक युवक के साथ कमरे में है। ऐसे में छात्रा के मिलने की सूचना ने माहौल को गर्मा दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। पुलिस दोनों से अलग -अलग पूछताछ कर रही है। दोनों ने पुलिस को बताया कि वह पिछले पांच साल से दोस्त हैं। फिलहाल छात्रा के वन्यजीव के शिकार होने की घटना के बाद उसका होटल में मिलना चर्चा का विषय बना है।