@. तबादले…
★. नैनीताल पुलिस में बड़ा फेरबदल: एसओजी इंचार्ज समेत कई थानाध्यक्ष बदले।
★. एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने 40 उप निरीक्षकों का किया दबादला।
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
हल्द्वानी। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कल देर रात 40 उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं। उप निरीक्षक संजीत राथौड को एसओजी प्रभारी बनाया गया है। कई थानों के थाना प्रभारी भी बदल दिए हैं। लोकसभा चुनाव से पहले यह सबसे बड़ा फेरबदल है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह को कार्यालय से प्रभारी एएनटीएफ, उपनिरीक्षक प्रकाश पोखरियाल को एफएफयू, उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव को साईबर सैल,उपनिरीक्षक प्रमोद पाठक को पीआरओ पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
उपनिरीक्षक संजीत राठौर को प्रभारी एसओजी, सुशील चंद्र जोशी को प्रभारी चौकी टीपी नगर से प्रभारी चौकी हीरानगर, दिनेश चंद्र जोशी को पीआरओ से प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव, पंकज जोशी को साइबर सैल से थानाध्यक्ष मुखानी, भुवन सिंह राणा को थानाध्यक्ष खनस्यू से थानाध्यक्ष चोरगलिया,उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह को प्रभारी चौकी हल्दुचौड़ से प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता, गौरव जोशी–प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता से प्रभारी चौकी हल्दूचौड़, मनोज सिंह अधिकारी –थाना मुखानी से प्रभारी चौकी लामाचौड़, सुनील गोस्वामी–पुलिस लाईन से थाना मुखानी, भूपेन्द्र सिंह मेहता–प्रभारी चौकी रामगढ़ से प्रभारी चौकी मंगोली, विजय कुमार–प्रभारी चौकी सलड़ी से प्रभारी चौकी धानाचूली, विजय कुमार–प्रभारी चौकी धानाचूली से प्रभारी चौकी सलड़ी, महिला उपनिरीक्षक रजनी आर्या–थाना बेतालघाट से थाना मुखान, उपनिरीक्षक बलवन्त काम्बोज–प्रभारी ए0एन0टी0एफ से प्रभारी चौकी ढैला, मनोज कोठारी एस0आई0एस से व0उ0नि0 थाना हल्द्वानी, महिला उपनिरीक्षक मंजू ज्याला–व0पु0अ0 कार्यालय से प्रभारी एएचटीयू, बबीता थाना बनभूलपुरा से थाना हल्द्वानी, प्रेमा कोरंगा–पुलिस लाईन से थाना बेतालघाट, राजकुमारी –पुलिस लाईन से थाना रामनगर, दीपा जोशी–पुलिस लाईन से थाना तल्लीताल, मीनू गौतम –पुलिस लाईन से थाना काठगोदाम, भावना बिष्ट– पुलिस लाईन से थाना हल्द्वानी भेजी गई हैं।