नैनीताल नवनियुक्त डीएम वंदना सिंह ने संभाला कार्यभार

89

@नैनीताल की नवनियुक्त डीएम वंदना सिंह ने संभाला कार्यभार….

 

…सभी पुराने कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगी।…

रिपोर्ट ( सुनील भारती) स्टार खबर नैनीताल

नैनीताल– नैनीताल जिले की नवनियुक्त डीएम वंदना सिंह ने शनिवार सुबह कलक्ट्रेट नैनीताल में कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रहे कार्यों का जानकारी ली और सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।इस मौके पर डीएम ने कहा कि वह सरकार की ओर से जनता के हित में चलने वाली योजनाओं को हर लाभान्वित तक पहुंचाने का प्रयास करेंगी। साथी पुराने कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, शिवचरण द्विवेदी, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश सिंह राणा, उप जिला अधिकारी मनीष कुमार, रेखा कोहली, गौरव चटवाल, परितोष वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्रा सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।