@ नैनीताल जीबी पंत ( रैमसे )चिकित्सालय में मिलेगा मरीजों को उपचार…. ★हर सप्ताह में विशेषज्ञ डाक्टरों के ओपीडी सेड्यूल बनाकर लगेगी ड्यूटी …….. ★स्वास्थ्य महानिदेशक ने बीडी पांडे अस्पताल के निरीक्षण के दिए निर्देश…. ★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

78

@ नैनीताल जीबी पंत ( रैमसे )चिकित्सालय में मिलेगा मरीजों को उपचार….

★हर सप्ताह में विशेषज्ञ डाक्टरों के ओपीडी सेड्यूल बनाकर लगेगी ड्यूटी ……..

★स्वास्थ्य महानिदेशक ने बीडी पांडे अस्पताल के निरीक्षण के दिए निर्देश….

★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

 

नैनीताल। नैनीताल जीबी पंत चिकित्सालय ( रैमसे ) में फिर से मरीजों के उपचार के लिए चिकित्सालय प्रशासन ने उठाए कदम,सप्ताह में विशेषज्ञ डाक्टर टाइम सेड्यूल के तहत चिकित्सालय में ड्यूटी देंगे।

साथ ही जीबी पंत चिकित्सालय में काफी समय से खाली पड़े डॉक्टर व स्टाफ क्वाटरों की मरम्मत करा जल्द इसके वहाँ पर रहने की व्यवस्था की जाएगी, जिससे मरीजों को समय से उपचार मिल पायेगा। इसके साथ ही चिकित्सालय में अन्य सुविधाओं के विस्तार पर भी जोर दिया जाएगा।


स्वास्थ्य महानिदेशक विनिता शाह ने सोमवार को नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल व जी०बी०पंत० चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दोनों चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी जीबी पंत (रैमसे) चिकित्सालय बहुत अच्छा अस्पताल रहा है। जहां पर लाखों लोगों ने उपचार किया गया। उन्होंने कहा जीबी पंत चिकित्सालय का भवन आज भी बहुत अच्छी स्थिति है।

उन्होंने बताया कि यहां वर्तमान में मुफ्त स्वास्थ्य जांचे की जाती ​हैं, साथ जल्द ही अब अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों के साथ ओपीडी भी शुरू की जाएगी और चरणबद्ध तरीके से अस्पताल में अन्य सुविधाएं भी जाेड़ी जाएंगी। मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्वेता भंडारी डॉक्टर, तरुण कुमार टम्टा, डॉक्टर एन सी तिवारी आदि मौजूद रहे।