@नैनीताल स्वर्गीय एन के आर्या मैमोरियल चैरिटेबल क्रिकेट टूर्नामेंट…
★आज प्रतियोगिता के तीन प्री क्वार्टर मुक़ाबले खेले गए ….
★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…..
नैनीताल- आज डीएसए मैदान नैनीताल में स्वर्गीय एन के आर्या मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित एवं केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व. एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप 2024 में प्रतियोगिता के तीन प्री क्वार्टर मुक़ाबले खेले गए ।
पहला मुकाबला नैनीताल जॉइंट्स एवं आर वाई सी के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नैनीताल जॉइंट्स की टीम ने 124 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए आर वाई सी की टीम 58 रनों पर सिमट गई।
दूसरा मुकाबला शीला माउंट एवं न्यू चैलेंजर के मध्य खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए शीला माउंट की टीम ने 129 रन बनाए। अंतिम गेंद तक हुए इस रोमांचक मुकाबले में न्यू चैलेंजर ने तीन विकेट से जीत दर्ज की।तीसरा मुकाबला नैनी माउंट अचीवर्स भवाली एवं गैलेक्सी स्पोर्ट्स क्लब के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नैनी माउंट अचीवर्स की टीम ने 126 रनों का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए गैलेक्सी नैनीताल ने 6 विकेट से मैच में जीत दर्ज की।
अंपायर मोहित रौतेला, सौरभ रावत, विवेक बिष्ट, तरुण नेगी, विमल बृजवासी रहे। स्कोरर मोहित बिष्ट एवं अभिषेक आर्या रहे।
इस दौरान मोहित आर्या, हरीश राणा, मोहित साह, शशांक कपकोटी, मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार, गोपाल गैड़ा, कैलाश आर्या, मोहित साह उपस्थित रहे।