@ नैनीताल श्री राम सेवक सभा के सदस्यों ने होली गाकर दी शहर वासियों को होली की बधाई…..
★फागोत्सव कार्यक्रम के दौरान छोटे बच्चों स्वांग व बाजार में होली जुलूस का आयोजन….
★रिपोर्ट – (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल….
नैनीताल -आज श्री राम सेवक सभा मल्लीताल द्वारा आयोजित 28वां फागोत्सव कार्यक्रम के दौरान छोटे बच्चों स्वांग एवं मल्लीताल बड़ा बाजार क्षेत्र में होली जुलूस का आयोजन किया गया।
श्री राम सेवक सभा के सदस्यों ने होली गाकर शहर वासियों को होली की बधाई दी। इस दौरान फोटोग्राफी प्रतियोगिता के प्रतिभागी भी होली के रंगों एवं क्रियाकलापों को कैमरे में कैद करते दिखाई दिए। दोपहर बाद सभा भवन में ही परम्परागत कुमाऊनी बैठकी होली का आयोजन हुआ। रात्रि में सभा प्रांगण में चीर पूजन उसके बाद होलिका दहन किया गया।इस दौरान संस्था के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, संरक्षक गिरीश जोशी, प्रबंधक विमल चौधरी, राजेंद्र बिष्ट, अशोक साह, राजेंद्र साह, मुकेश जोशी, कैलाश जोशी, बिमल साह, मुकुल जोशी, हरीश राणा, कमलेश ढौंढियाल, सतीश पांडे, आशू बोरा, मिथिलेश पांडे, हिमांशु जोशी, मोहित साह, दीपक साह, प्रदीप जेठी, आनन्द बिष्ट अतुल साह, डा मनोज बिष्ट, गिरीश भट्ट, हीरा रावत, हिमांशु ओली, सरस्वती खेतवाल, सुमन साह उपस्थित रहे।