@ स्व. एन. के. आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला….. ★सेमीफाइनल मैच न्यू चैलेंजर एवं झील पार नैनीताल के मध्य खेला गया…. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…..

78

@ स्व. एन. के. आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला…..

★सेमीफाइनल मैच न्यू चैलेंजर एवं झील पार नैनीताल के मध्य खेला गया….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…..

नैनीताल – आज डीएसए मैदान में केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व. एन. के. आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप 2024 में प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया।

प्रतियोगिता का यह रोमांचक मुकाबला न्यू चैलेंजर एवं झील पार नैनीताल के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए झील पार की टीम ने 10 विकेट खोकर 121 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में लक्ष्य का आसानी से पीछा करते हुए न्यू चैलेंजर की टीम ने 15 वें ओवर में 6 विकेट से मैच में जीत दर्ज की और प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह सुनिश्चित की। 4 विकेट लेकर न्यू चैलेंजर के गौरव खरायत मैन ऑफ द मैच रहे।
मोहित आर्या ने बताया की प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप एवं माउंटेन वॉरियर नैनीताल के मध्य कल दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा।
अंपायर सौरभ रावत, मुकेश कुमार, अर्जुन बिष्ट रहे। स्कोरर मोहित बिष्ट रहे।
इस दौरान अभिषेक आर्या, प्रमोद कुमार, हरीश राणा, विपिन खुलबे , हरीश कुमार उपस्थित रहे।